उतरौला बलरामपुर - बुधवार को बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण गोपाल वर्मा के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शोक सभा में कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत अधिवक्ता के योगदान को याद करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया।उप स्थित अधिवक्ताओं ने उनकी स्मृति पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री इजहा रुल हसन,शकील अह मद शाह, मोहम्मद खलील खां,धर्मराज यादव अशोक कुमार दूबे,सुधीर कुमार श्रीवा स्तव, देवेन्द्र कुमार निषाद, नन्दन गुप्ता, मार्कण्डेय मिश्रा,मारुति नन्दन, नाजिर मालिक मुस्तफा हुसैन,जितेन्द्र कुमार चौधरी,सन्त राम वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा,सुमित कुमार श्रीवा स्तव,अखिलेश यादव, शमशाद खान,आशीष कुमार कसौधन,राजन श्रीवास्तव, अखिल श्री वास्तव,निजामुद्दीन अंसारी सुभाष चन्द्र वर्मा के अलावा तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know