बलरामपुर- जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुझावों पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
रोजगार योजनाओं की समीक्षा, बैंक लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश। 
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सीएम युवा उद्यमी अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित पात्र आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए समयबद्ध तरीके से ऋण वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विश्वकर्मा योजना: सत्यापन में देरी पर नाराजगी, तेज़ी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन में अनावश्यक विलंब पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पचपेड़वा में नया इंडस्ट्रियल एरिया प्रस्तावित, उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पचपेड़वा क्षेत्र में नए इंडस्ट्रियल एरिया के विकास हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा रहा है, जिससे जनपद में उद्योग एवं रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा तथा उद्यमिता को नई गति मिलेगी।
खाद्य सुरक्षा: रोस्टर बनाकर प्रतिष्ठानों की जांच, तहसीलों में जागरूकता कैंप
खाद्य एवं औषधि सुरक्षा से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रोस्टर बनाकर खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित जांच की जाए, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में खाद्य सुरक्षा मानकों की जानकारी देने हेतु विशेष जागरूकता/जानकारी कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व , उपायुक्त उद्योग , डीसी जीएसटी , एलडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने