बलरामपुर- कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड श्रीदत्तगंज की ग्राम पंचायत सांझावल, प्रेमनगर, त्रिगुणायकपुर एवं गौर खास में चौपाल का आयोजन कर मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों और श्रमिकों ने मनरेगा योजना में कार्य की उपलब्धता, मजदूरी भुगतान में हो रही देरी, जॉब कार्ड से जुड़ी समस्याएं तथा योजना के क्रियान्वयन में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर अपनी बात रखी। कांग्रेस नेताओं ने भुगतान तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबहादुर यादव ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आर्थिक रीढ़ है, लेकिन वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण यह योजना कमजोर हो रही है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने और मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों की रोज़ी-रोटी की गारंटी है। यदि सरकार मनरेगा को समाप्त करने या कमजोर करने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर इसका विरोध करेगी। मनरेगा बचाओ संग्राम के माध्यम से श्रमिकों को जागरूक कर उनके हक की लड़ाई लड़ी जा रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्र, बृजेश चौहान, पूर्व प्रधान राम तीरथ यादव, मोहम्मद सलीम, अमरेश कुमार, शिवम, इकबाल, बेचन, तौफीक अली, जगदीश यादव, मायाराम चौहान, शाहिद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
चौपाल के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर मनरेगा योजना को बचाने, मजबूत करने तथा श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know