उतरौला बलरामपुर -जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं एवं प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला एवं विकास खण्ड उतरौला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सी एच सी परिसर की साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया, जो संतोष जनक पाई गई। उन्होंने अस्पताल आने वाले सभी मरीजों एवं तीमारदारों की सुविधा हेतु नया वेटिंग एरिया भी विकसित किए, जाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण में जिलाधिकारी के द्वारा ओ पी डी पैथोलॉजी कक्ष, क्षय रोग कक्ष, फार्मेसी, एंटी रेबीज वैक्सीन कक्ष, एक्स-रे कक्ष, टेली कंसल्टेंसी, आयुष्मान वार्ड,जन औषधि कक्ष, नेत्र विभाग आदि वगैरा का भी अवलोकनकिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी मरीजों से वार्ता की, तथा मिल रही चिकित्सा सुविधा का जायजा भी लिया।
सभी चिकित्स कों एवं स्टाफ को निर्दे शित किया कि आमजन को समय पर, बेहतर एवं संवेदनशील चिकित्सा सुविधा उप लब्ध कराई जाए। फार्मे सी निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डेली इंटेंड रजिस्टर, डेली रिपोर्टिंग रजिस्टर के अलावा अन्यअभिलेखों का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित रूप से इंटेंड प्रेषित करते हुए सभी आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उप लब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। इसके साथ ही जिलाधि कारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया, तथा निर्देश दिया कि सभी मेडिकल स्टोरों पर स्टॉक रजिस्टर के अला वा आवश्यक अभिलेख अद्यतन रखे जाएँ। इस के उपरान्त जिलाधिका री के द्वारा विकासखण्ड उतरौला का भी निरीक्ष ण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंनेविभिन्न पटलों के कार्यों की समीक्षा की, तथा कार्मि कों की सर्विस बुक,जी पी एफ आदि वगैरा अभिलेखों के अद्यतन का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन सहित अन्य जनहित से जुड़े सभी प्रकरणों की समी क्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कल तहसील उतरौ ला में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह का कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया, तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने विकास खण्ड परिसर में स्थित आधार सेवा केन्द्र का निरीक्षण कर जनमानस को बेहतर सुविधा व सुचारु सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया,कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जनसुविधा ओं से जुड़े सभी कार्या लयों/संस्थानों में पारद र्शिता, समयबद्धता एवं जनहित सर्वोपरि रखते हुए कार्य किया जाए। इस दौरान मुख्य विका स अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुके श रस्तोगी,सम्बंधित प्रभारी एवं चिकित्सा धिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के अलावा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know