जलालपुर (अंबेडकर नगर)।
अभिभावकों और ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास खंड जलालपुर अंतर्गत न्याय पंचायत फतेहपुर मोहिबपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर मोहिबपुर परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी जलालपुर श्रीमती मीनाक्षी सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिक्षा चौपाल के दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक योजनाओं तथा विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में राजेश कुमार वर्मा (नोडल शिक्षक), प्रिंस कुमार, प्रियंका, प्रीति चौधरी, शशिकला वर्मा (शिक्षक), संगीता, काजल, मोनी, देव नारायण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
शिक्षा चौपाल के माध्यम से शिक्षा के महत्व, छात्र हितकारी योजनाओं तथा विद्यालय में उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
Author
![]() |
| JEEVAN_PRAKASH |


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know