बलरामपुर- स्वास्थ्य विभाग, गिफ्टएबल्ड फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से दिव्यांग बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से आए 43 दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। शिविर में मुख्य रूप से सेरेब्रल पैलसी एवं बहुविकलांगता से ग्रसित बच्चों को शामिल किया गया।
शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें मेडिकल कॉलेज बहराइच के प्राचार्य डॉ. संजय खत्री एवं प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. शिवम् मधेशिया ने स्वयं उपस्थित रहकर बच्चों का परीक्षण किया। दोनों विशेषज्ञों द्वारा सेरेब्रल पैलसी एवं बहुविकलांगता से ग्रसित बच्चों की गहन जांच कर अभिभावकों को उपचार, थेरेपी एवं फॉलो-अप से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
गिफ्टएबल्ड फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब के तत्वावधान में गुलाबी भवन, कलेक्ट्रेट मोड़, बड़ा धुसाह में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर दिव्यांग बच्चों के समुचित उपचार, पुनर्वास एवं सामाजिक समावेशन की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं तथा इससे जरूरतमंद बच्चों एवं उनके परिवारों को नई उम्मीद मिलती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का निरंतर प्रयास है कि दिव्यांग बच्चों को समय पर विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के सकारात्मक एवं जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर के दौरान बच्चों के अभिभावकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, पुनर्वास सुविधाओं एवं आगे की उपचार प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि नंदन त्रिपाठी, डॉ. महताब आलम बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंह डॉ सुनील यादव, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय, रोटरी क्लब से डॉ. अजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know