संस्कृति उत्सव युवा कलाकारों के लिए सुनहरा
बहराइच / ब्यूरो। उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा को विश्व पटल पर अंकित करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 10 से 15 जनवरी 2026 तक ’’उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृति, हमारी पहचान’’ के अन्तर्गत ’संस्कृति उत्सव 2025-26’ का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति उत्सव के अन्तर्गत गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, उपशास्त्रीय नृत्य, जनजातीय वाद्य यंत्र/लोक वाद्य, काव्य पाठ, लोक नृत्य, नोकनाट्य तथा सुगम विधाओं में किशोर व युवा आयु वर्ग के लिए गांव, पंचायत, ब्लाक, तहसील, जनपद, मण्डल एवं प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ’संस्कृति उत्सव 2025-26’ अन्तर्गत 10 से 13 जनवरी 2026 तक तहसील स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के लिए 14 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कपूरथला स्थित आडिटोरियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि संस्कृत उत्सव अन्तर्गत किशोर कैटेगरी में 14 से 20 वर्ष तथा युवा कैटेगरी में 21 से 25 वर्ष आयु वर्ग के उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किशोर व युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। डीएम श्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिता के तहसीलदार, तहसील स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता के लिए उप जिलाधिकारी तथा जनपद स्तर के चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know