ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 28 मार्च को 

बहराइच / ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बहराइच अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना एवं सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन/निस्तारण की कार्यवाही करने की अवधि 07 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। 
दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों के कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हे मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने एवं यथावश्यक मतदान केन्द्रों/स्थलों के निर्धारण की कार्यवाही 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक की जायेगी। जबकि मतदाता सूचियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैंपिंग, मतदाता क्रमांकन, एस.वी.एन. आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियाँ कराने आदि की कार्यवाही के लिए 17 मार्च से 27 मार्च 2026 की तिथि निर्धारित की गई है। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समयसारिणी के अनुसार निर्वाचन नामावली का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 28 मार्च 2026 को किया जायेगा। 
                   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने