बलरामपुर- आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में एचआईएमएस (HIMS) डेटा वैलिडेशन कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की और महत्वपूर्ण इंडिकेटरों में सुधार लाने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्य समयबद्ध रूप से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए डेटा की शुद्धता और समय पर प्रविष्टि अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. रस्तोगी ने सभी ब्लॉकों को निर्देशित किया कि एचआईएमएस पोर्टल पर अपलोड किए जाने वाले आंकड़ों का नियमित सत्यापन किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।
बैठक में सभी ब्लॉकों के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एमसीटीएस ऑपरेटर, बीसीपीएम, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता, विनोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know