जलालपुर (अम्बेडकर नगर)। स्थानीय यादव चौराहा स्थित मंदिर के पास बुधवार को आयोजित एक समाजसेवी कार्यक्रम में जरूरतमंद नागरिकों के बीच निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए। सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और कम्बल प्राप्त किए।
इस अवसर पर वाराणसी के केन्द्रीय कारागार के जेलर अखिलेश कुमार तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर जरूरतमंदों को कम्बल और कपड़ा वितरित किए।
सहयोग फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं केयर इण्डिया फाउण्डेशन के अध्यक्ष इश्हक अंसारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शीतलहर के इस मौसम में समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर गरीब तथा बुजुर्ग नागरिकों को ठंड से बचाना था। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस सार्थक पहल के लिए दोनों संस्थाओं और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल शारीरिक रूप से ठंड से राहत मिलती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और मानवीय एकजुटता का भी संदेश मिलता है।इस
अवसर पर सेंट्रल बेंक मैनेजर वेदान्त, अनिल त्रिपाठी, अमित कुमार, मोहम्मद शरिफ,डॉ कमर जावेद, विकास सोनकर, समीर चौधरी, नवाज दोला मौजूद रहे.
जरूरतमंदों के बीच पहुँचे निःशुल्क कम्बल, सामाजिक संस्थाओं ने दी ठंड से राहत
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know