बलरामपुर- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की आलेख्य मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची को अधिक समावेशी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाए जाने के उद्देश्य से सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर से पात्र नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करें।
बैठक के दौरान आलेख्य मतदाता सूची के अवलोकन, दावा-आपत्ति प्रक्रिया तथा समयबद्ध सुधार की कार्यवाही पर भी चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान एसडीएम सदर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know