उतरौला बलरामपुर - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नया थाना और चौकियों की स्थापना करने का उद्देश्य था,कि ग्रामीणों को सुगम और सुलभ पुलिस व्यवस्था को प्रदान करना था। लेकिन ग़लत परिसीमन के कारण यह व्यवस्था तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक परेशानी का सबब बन गई है। ग्रामीणों को नये वर्ष में इस समस्या के समाधान की उम्मीद यह थी,कि तहसील क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं,जो भौगोलिक रुप से एक थाना क्षेत्र के नजदीक होते हुए भी दूसरे थानों में शामिल कर दिया गया है। जिससे लोगों को शिकायतो के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के ठीक बगल का गांव बंजरिया
रेहरा बाजार थाना में शामिल हैं, जबकि यह गांव रेहरा बाजार से लगभग 25 किमी दूर है ,वहीं पर गैडास बुजुर्ग थाना मात्र एक किमी की दूरी पर स्थित है। ग्राम पंचायत अमाहवा गैडास बुजुर्ग थाना से सिर्फ पांच किमी दूर है। लेकिन यहां के ग्रामीणों को लगभग 30 किमी दूर रेहरा बाजार थाना पर जाना पड़ता है। ग्राम मझारी का थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र में और ग्राम बनकसिया का थाना श्रीदत्तगंज में शामिल हैं,जबकि ये दोनों गांव थाना गैडास बुजुर्ग के परिसिमन में आता है। इन गांवों की दूरी थानों से लगभग 30 किमी तक है। जो कि आसान पुलिसिंग और जन सुविधा के दृष्टिकोण से बिल्कुल उचित नहीं है। इसी तरह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम गुलरहा जो कि थाना कोतवाली उतरौला में शामिल हैं।जबकि भौगौलिक दृष्टि से श्रीदत्तगंज थाना सुविधा जनक है।इसी तरह श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के कई गांव बलरामपुर देहात व नगर में शामिल हैं। ग्राम रामपुर बगनहा, बनगवां,बिथरिया,परस पुर गांव भी इसी में बानगी है। डुमरियागंज मार्ग पर स्थित पिपरा राम,तिलखी,व बढ़या जैसे गांवो को गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में ही जोड़ दिया गया है, जबकि यह गांव थाना कोतवाली उतरौला से सटे हुए हैं। हुसैनाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के तमाम गांव को थाना रेहरा बाजार में रखा गया है। जबकि गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के नजदीक में आते हैं। ग्रामीण अंचलों के निवासी सद्दाम हुसैन खान,मोहम्मद असलम, नेहाल अहमद खान, मोहम्मद इरफान खान, लल्लू मोर्या,राम खेला वन आदि लोगो ने बता या कि भौगोलिक निक टता और जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए थानों को पुनः परिसिम न किया जाएं, ताकि आमजन को सुगम व प्रभावी पुलि सिंग का लाभ मिल सके। पूछने पर क्षेत्राधि कारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी थाना अध्यक्षो के सूचना मांगी गई है। जिससे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के जरिए,शासन को भेजा जाएगा।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
             असगर की अली खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने