बलरामपुर- आज हिंदू सम्मेलन (बलरामपुर) गरिमामयी कार्यक्रम में आध्यात्मिक चेतना, सांस्कृतिक जागरण और राष्ट्रबोध का दिव्य संगम देखने को मिला। आदरणीय महेश तिवारी जी (adv) ने अपने ओजस्वी एवं भावप्रवण उद्बोधन में कहा कि भारत की नारियों को माँ लक्ष्मीबाई के आदर्शों से प्रेरणा लेकर साहस, आत्मसम्मान और जागरूकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने समाज में सत्य को पहचानने, आत्मबल को जागृत करने और नारी शक्ति को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य “वीरांगना निर्माण” है, ताकि नारी शक्ति निर्भीक, सजग और संस्कारित बनकर समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बन सके। ऐतिहासिक संदर्भों के माध्यम से उन्होंने इस पावन भूमि के शौर्य, पराक्रम और आत्मबल को स्मरण करते हुए युवाओं में चेतना जागृत करने का आह्वान किया। वहीं जगतगुरु ओम प्रसन्नाचार्य जी महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व वैदिक धर्म संघ, अयोध्या धाम से पधारे मुख्य अतिथि के रूप में अपने दिव्य एवं प्रेरणादायी प्रवचन में कहा कि हिंदू धर्म की सभी जातियों और वर्गों को एकता के सूत्र में बांधकर चलना ही सनातन संस्कृति का मूल भाव है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति निर्माण से परिवार निर्माण, परिवार से समाज निर्माण और समाज से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। यही क्रम एक सशक्त, संस्कारित और आत्मनिर्भर राष्ट्र की आधारशिला रखता है। महाराज जी ने यह भी स्पष्ट किया कि सनातन धर्म असीम, उदार और सर्वसमावेशी है, जिसके सभी पंथों और मार्गों का अंतिम लक्ष्य एक ही है— सेवा भाव और मानव सेवा। सभी वक्ताओं के प्रेरणादायी और ओजपूर्ण भाषणों को सुनकर उपस्थित जनसमूह का मन आनंदित एवं भावविभोर हो उठा तथा राष्ट्र सेवा के प्रति एक नया जोश और संकल्प हृदय में जागृत हुआ।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर के महाराजा जयंत प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य एन. एन. मिश्र, आशीष जी, लोकेश श्रीवास्तव, विष्णु जी वर्मा, बी. डी. जयसवाल जी, बी. एम. पांडे सहित अनेक विशिष्टजनों की सम्मानित उपस्थिति रही, जिनकी सहभागिता से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। यह सम्मेलन आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा, जिसने समाज को सत्य, सेवा और संस्कार के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know