श्रीदत्तगंज बलरामपुर- विकास खण्ड श्रीदत्त गंज अन्तर्गत ग्राम पंचा यत के चमरूपुर में स्थित शोभा हॉस्पिटल में एक दुर्लभ शारीरिक संरचना वाले शिशु का जन्म हुआ है। नवजात के चार हाथ और तीन पैर बताए जा रहे हैं। इस असामान्य प्रसव की जानकारी सामने आते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई,और मामला पुरे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया जानकारी के अनुसार, ग्राम बनघुसरा इमलिया की निवासी बिट्टा आयु लगभग (27)पत्नी ओंकार को बुधवार की शाम लगभग सात बजे प्रसव पीड़ा होने पर परि जनो ने शोभा हॉस्पिटल चमरूपुर लेकर पहुंचे ही थे। कि चिकित्सकों की निगरानी में महिला का इलाज शुरू किया गया, जिसके बाद गुरु वार सुबह लगभग आठ बजे शिशु का जन्महुआ शिशु की शारीरिक संर चना सामान्य से अलग होने की पुष्टि होते ही आस पास के गांव के ही लोग अस्पताल पर पहुंचने लगे।अस्पताल के संचालक डॉक्टर अविनाश उपाध्याय ने बताया, कि महिला के पहले से दो बच्चे हैं, जिनमें एक पांच वर्षीय पुत्री और एक तीन वर्षी य पुत्र भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के मामले अत्यन्त दुर्लभ होते हैं, जो गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास मेंकिसी कारण वश होने वाली जन्म जात विकृति का परिणाम होते हैं,नवजा त की स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार और विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श के लिए शिशु को हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया है।फिल हाल शिशु कोआवश्यक चिकित्सकीय निगरानी में सुरक्षित रूप से रेफर किया गया है।अस्पताल प्रशासन के द्वारा परिज नों को हर सम्भव चिकित्सकीय सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने