बलरामपुर -आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अचलापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. एकता श्रीवास्तव एवं डॉ. सुरेन्द्र दुबे बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में एलएचवी पुष्पलता श्रीवास्तव, रुक्मणि पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक सौरभ चंद्र दुबे तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमिता भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं।
अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने सभी अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से उपस्थिति एवं मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएमओ ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और जनहितकारी बनाए रखने के लिए ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे तथा लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ पल्लवी मिश्रा, फार्मासिस्ट समीर सिद्दकी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know