संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र
अंतर्गत एक गांव में मंगलवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनवार (उल्लूदार पुरवा) निवासी पटमेश्वरी पाण्डेय (उम्र करीब 50 वर्ष) का शव गांव के बाहर स्थित एक बाग में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ते ही उन्होंने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कर्नलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोण्डा भेज दिया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि, मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know