जलालपुर ,अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने जिलाधिकारी को उपाजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर जलालपुर नगर पालिका परिषद में कथित भ्रष्टाचार, मानकों के उल्लंघन और अनियमितताओं के विरुद्ध तत्काल जाँच एवं कार्रवाई की माँग की है।
यह ज्ञापन धरना प्रदर्शन के दौरान दिया गया है. ज्ञापन लेकर उपजिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर विभिन्न मांगों पर कारवाई का आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त कराया
.प्रदर्शनकरियो द्वारा धरना स्थल पर ज्ञापन देने के दौरान तहसीलदार गरिमा भार्गव, सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह,ईओ अरविंद कुमार, वीडियो,व्यापारजिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल समेत अधिकारी और व्यापारी,भाजपा सभासद,भाजपा नगर पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.देवेश मिश्र ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा नगर में की जा रही इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण के कार्यों में मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है
। आरोप है कि इन कार्यों में बिना आईएसआई मार्क के, घटिया गुणवत्ता की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधियों तथा कार्यकारी अधिकारी पर एक विशिष्ट ईंट भट्ठा मालिक से कमीशन लेकर यह कार्य कराने का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही उपजिलाधिकारी, जलालपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। उपजिलाधिकारी ने मामले की जाँच के लिए तहसीलदार, जेई पीडब्ल्यूडी तथा ब्लॉक विकास अधिकारी की एक समिति गठित कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश पारित किए थे। हालाँकि, आरोप है कि अब तक न तो समिति द्वारा कोई जाँच की गई है और न ही कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि कथित कमीशनखोरी से जुड़े कुछ ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त, पत्र में नगर पालिका द्वारा कूड़ा वाहनों के प्रबंधन तथा नगर में दूषित पानी और सफाई व्यवस्था के मानकों के अनुपालन न होने की भी शिकायत की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने