बलरामपुर- 25 जनवरी 2026 को मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के तहत विकासखंड श्रीदत्तगंज की ग्राम पंचायत किठौर, फूलपुर, रामपुर बंजारा एवं ननमहारा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन तरुण (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं पप्पू प्रधान, पिथौरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में राजबहादुर यादव (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य), बजरंगी शुक्ला, कांग्रेसी नेता विशाल जी सहित कई कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा में किए जा रहे संशोधन श्रमिकों के लिए धोखा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा को कमजोर कर समाप्ति की कगार पर ले जा रही है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों के रोजगार और अधिकारों पर सीधा हमला हो रहा है। नेताओं ने मनरेगा को पूरी मजबूती के साथ लागू करने और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा की मांग की।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने भी मनरेगा से जुड़ी समस्याओं—कार्य उपलब्धता, मजदूरी भुगतान में देरी और पारदर्शिता—पर अपनी बात रखी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know