बलरामपुर- 26 जनवरी: देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक शेखुवा परमेश्वरी मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर देश के वीर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी सहभागिता की और सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की खुशी साझा की। साथ ही, सभी ने शहादत देने वाले वीर जवानों को याद किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मारकंडे मिश्र, राजेंद्र द्विवेदी, आईसीसी सदस्य राजबहादुर यादव, नेता अधिवक्ता संतोष पांडे, संजय चौहान, विशाल कश्यप, शाहिद हसन, टीपू गुरबचन, विनोद मिश्रा, मोहम्मद जमील, डॉक्टर पंकज गुप्ता, कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने एक बार फिर देशभक्ति के भाव को प्रगट किया और शहीदों के योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know