जलालपुर ,अम्बेडकर नगर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए तिरंगा फहराने के कार्यक्रमों में देशभक्ति का उत्साह दिखा। सरस्वती शिशु मंदिर पर पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराम मिश्र ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी क्रम में, रामलीला मैदान में एसडीएम राहुल गुप्ता ने अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया। समर्थ डिजिटल लाइब्रेरी पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने जेलर अखिलेश कुमार की मौजूदगी में तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाया।तहसील परिसर में एसडीएम राहुल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया.
इन कार्यक्रमों में तहसीलदार गरिमा भार्गव, वरिष्ठ नेता संजीव मिश्र, बेचन पांडे, अरुण मिश्र, मानिकचंद सोनी, शिवराम मिश्र, विकास निषाद, विनय मिश्र, दुर्गेश गुप्ता, सोनू गौड, रामवृक्ष भार्गव, बबलू त्रिपाठी,नीरज अग्रहरि,महताब अहमद, रामचन्द्र जायसवाल, आशाराम मौर्या,इशहक अंसारी, विजय गुप्त सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता, स्कूल के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.कार्यक्रम आयोजकों ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों, कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिनकी सक्रिय उपस्थिति ने इन कार्यक्रमों की गरिमा को और बढ़ाया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूरे जलालपुर क्षेत्र में अत्यंत उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह दिन हम सभी के लिए राष्ट्र के प्रति समर्पण और संविधान में निहित मूल्यों को पुनः स्मरण करने का अवसर है। विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेतृत्व, शिक्षकों, छात्रों तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो हमारे लोकतंत्र की सामूहिक भागीदारी व एकजुटता का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सभी नागरिकों को संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने तथा सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। यह दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारी प्रगति और शांति का मार्ग संवैधानिक मूल्यों के प्रति निष्ठा से ही प्रशस्त होता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know