कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऊषा परमार के मुख्य आतिथ्य में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का गरिमामय आयोजन रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। इस मौके पर मतदाताओं को प्रत्येक मतदान में निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। जिला कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों एवं निर्वाचन दायित्वों के बेहतर निर्वहन पर संबंधित लोकसेवकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताया गया तथा देश के लोकतंत्र बनने सहित चुनाव में नवाचार एवं ईव्हीएम व वीवीपैट के उपयोग की जानकारी भी दी गई। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का संदेश भी सुनाया गया तथा मतदान की प्रक्रिया में सहभागिता करने की अपील की गई।
कलेक्टर श्रीमती परमार ने कार्यक्रम के दौरान एसआईआर के विभिन्न चरणों में बूथ लेवल अधिकारियों के सक्रिय योगदान व सहयोग की सराहना की। साथ ही आगामी चरण में भी समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे सहित अन्य निर्वाचन टीम की कार्यकुशलता के कारण फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में जिले की प्रगति अच्छी रही। अपर कलेक्टर द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित कर निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता के अधिकार और भूमिका के बारे में बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र सिंह धुर्वे, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित थे



 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने