जनपद बलरामपुर में वनवासी कल्याण आश्रम अंतर्गत सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में शनिवार को खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनवासी छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष एम एल के पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने 17 जनवरी को बताया कि खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति, परम्परा, तीज त्यौहार तथा समाज के प्रबुद्ध वर्गों से जोड़ने के उद्देश्य से कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि नेपाल राष्ट्र के पूर्व सांसद नरसिंह चौधरी तथा एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने सहभोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी एवं महामंत्री इंदू भूषण जायसवाल द्वारा किया गया। सहभोज कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व सदस्य सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों में एमडीके इंटर कॉलेज की प्राचार्य साधना पांडे, ललिता तिवारी, वंदना पांडे, रीना श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, डॉक्टर सीबी सिंह, डॉक्टर रेखा सिंह, डॉक्टर शरद सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, मनीष सिंह, रामनरेश तिवारी, कमलेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, रामनरेश त्रिपाठी, डब्बू मिश्रा, महेश मिश्रा, बाबू मिश्रा, प्रोफेसर जेएस चौहान, आद्या सिंह सहित आयोजन समिति की ओर से डॉ राजन सिंह, मंगल बाबू, रमेश पहवा, जय सिंह, संजय रस्तोगी, अखिलेश्वर तिवारी व वेद प्रकाश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे । सहभोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know