बलरामपुर- एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज के सभागार में दिनांक 17 जनवरी 2026 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय “कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन एवं भावनात्मक बुद्धिमत्ता” रहा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. स्वदेश भट्ट रहे। अपने व्याख्यान में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कार्यस्थलों पर बढ़ते मानसिक दबाव के कारण तनाव एक सामान्य समस्या बन गया है। ऐसे में भावनात्मक बुद्धिमत्ता व्यक्ति को स्वयं को समझने, दूसरों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा तनाव को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की क्षमता प्रदान करती है।
उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से कर्मचारियों को तनाव से निपटने के उपाय बताए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. जे. पी. पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि
“गैर-शिक्षण कर्मचारी किसी भी शैक्षणिक संस्था की प्रशासनिक व्यवस्था की आधारशिला होते हैं। उनके मानसिक स्वास्थ्य, संतुलित व्यवहार और भावनात्मक समझ से ही संस्थान में कार्य-संस्कृति सुदृढ़ होती है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम कर्मचारियों को अधिक सक्षम और सकारात्मक बनाते हैं।”
कार्यक्रम मे महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि
“तनाव प्रबंधन और भावनात्मक बुद्धिमत्ता केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक कार्यों की सफलता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम कर्मचारियों को कार्य के प्रति जागरूक, संतुलित एवं संवेदनशील बनाते हैं।”
IQAC समन्वयक प्रो. एस. पी. मिश्रा ने कहा कि
“IQAC का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशासनिक दक्षता और मानवीय मूल्यों को भी सशक्त करना है। यह कार्यक्रम गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है।”
कार्यक्रम के संयोजक श्री बी. एल. गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना आज की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को तनाव से निपटने तथा कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।”
कार्यक्रम के अंत में IQAC समन्वयक प्रो. एस. पी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने मुख्य वक्ता, प्राचार्य महोदय, मुख्य नियंता, सांस्कृतिक निदेशिका प्रो रेखा विश्वकर्मा, आयोजन समिति एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी गैर-शिक्षण कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही और कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know