बलरामपुर - नगर पालिका चेयरमैन डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं लायंस क्लब बलरामपुर के सौजन्य से संतोष कुमार सिंह द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के दर्शन–पूजन के उपरांत जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस (भाजपा),शुभेंद्र मिश्र एवं शिवम मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों ने सहभागिता की। अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही गंभीर रोगियों को लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय,बलरामपुर में निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा के संबंध में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए,जिससे उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आंखों की रोशनी लौटाकर उनके जीवन में उजाला भरना है।
आयोजकों ने बताया कि नेत्र ज्योति अभियान के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने