सड़क हादसों में दर्दनाक मौतों से व्यथित डॉ. राजेश्वर सिंह ने, सरोजनीनगर में हेलमेट अभियान की घोषणा की


लखनऊ : सरोजनीनगर क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के बच्चों की असमय मृत्यु से अत्यंत दुःखी होकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोकने हेतु एक सशक्त सड़क-सुरक्षा पहल की घोषणा की है।


हाल ही में हुई दो हृदयविदारक घटनाओं ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है


भाजपा बूथ अध्यक्ष गुड़िया गौतम के 18 वर्षीय पुत्र राहुल मात्र एक किलोमीटर दूर दूध लेने मोटरसाइकिल से गए थे। घने कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार महिला मंडल प्रभारी प्रियंका सिंह के 18 वर्षीय भतीजे अनुराग पास की दुकान से समोसा लेने गए थे। सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी भी मृत्यु हो गई। इन मासूम और युवा जीवनों की क्षति ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहित डॉ. राजेश्वर सिंह को व्यक्तिगत रूप से अत्यंत व्यथित किया है।


शोक व्यक्त करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने घोषणा की कि CSR के माध्यम से 1,000 हेलमेट इसी सप्ताह सरोजनीनगर के सभी बूथ अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों को वितरित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि पार्टी कार्यकर्ता स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करें और अपने बच्चों को छोटी दूरी के लिए भी मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। डॉ. सिंह ने कहा, “कुछ क्षणों की लापरवाही जीवन भर का दर्द बन जाती है। ये मौतें रोकी जा सकती थीं। बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।”


डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश-प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की भयावह स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। भारत में हर वर्ष लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.8 लाख से अधिक लोग जान गंवाते हैं, यानी प्रतिदिन लगभग 500 मौतें होती हैं। इन हादसों में करीब 66% मृतकों की उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच होती है। उत्तर प्रदेश देश में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतों वाला राज्य है, वर्ष 2024 में यूपी में 46052 सड़क हादसों में 24,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। जिनमें राजधानी लखनऊ में करीब 1630 सड़क हादसे दर्ज किए गए।


डॉ. सिंह ने अन्य दुखद घटनाओं पर भी शोक व्यक्त किया, जिनमें गलत दिशा से आ रहे डंपर से कुचलकर धीरज शुक्ला के पुत्र की मृत्यु तथा बंथरा में स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर अर्पित त्रिवेदी की मृत्यु शामिल है, जिसमें आरोपी बलवीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसी घटना में युवती काजल की भी मृत्यु हुई, जो तेज और लापरवाह ड्राइविंग का भयावह परिणाम है। सड़क हादसों के सम्बन्ध में डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि वे इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर दुर्घटना-संभावित ब्लैक स्पॉट्स के सुधार तथा लापरवाह व खतरनाक ड्राइविंग के लिए कड़े दंड सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। उन्होंने दोहराया कि विकास के साथ-साथ सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है, और युवाओं के जीवन की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।


यह भी उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक माह के दौरान स्वास्थ्य कारणों एवं दुर्घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले 13 से अधिक शोकसंतप्त परिवारों से व्यक्तिगत रूप से भेंट की, उनका दुःख साझा किया और उन्हें सांत्वना प्रदान की। इस दौरान उन्होंने बूथ अध्यक्ष गुड़िया गौतम के 1 लाख  बैंक ऋण अदायगी सहित 6 परिवारों के बच्चों की शिक्षा हेतु शुल्क प्रतिपूर्ति, एडमिशन, पाठ्य-पुस्तकें एवं भविष्य में सहयोग, 5 जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराने अथवा निजी क्षेत्र में नियुक्ति दिलाने की जिम्मेदारी उठाई। 4 अस्वस्थ एवं दिव्यांग व्यक्तियों के समुचित उपचार, अस्पताल में भर्ती, एम्बुलेंस सुविधा एवं आर्थिक सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई। 4 मामलों में विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बाल सेवा योजना एवं पारिवारिक लाभ दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की। अन्य मामलों में सामाजिक सुरक्षा और मानवीय सहायता से जुड़े निर्देश जारी किए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सहयोग से वंचित न रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने