बलरामपुर-मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को परास्नातक कक्षाओं की चल रही परीक्षाएं सम्पन्न हो गई। परीक्षा में दोनों पालियों में कुल लगभग 1258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि परास्नातक कक्षाओं के लिए 20 जनवरी से परीक्षाएं प्रारंभ हुई थी। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए महाविद्यालय के मुख्य द्वारों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ ही परीक्षा कक्षों में भी आंतरिक उड़ाका दल द्वारा नज़र रखी जा रही है। परीक्षा प्रभारी डॉ लवकुश पाण्डेय व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में बीए/बीएससी/बीकॉम की परीक्षा में पंजीकृत 801 में से 788 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 13 अनुपस्थित पाये गए। द्वितीय पाली की परीक्षा में एम ए/एमएससी/एमकॉम की परीक्षा में पंजीकृत 478 परीक्षार्थियों में से 470 परीक्षार्थी उपस्थित व 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know