उतरौला बलरामपुर -नगर में स्थित हुजूर शहीद ए मिल्लत अलैहिरहमा का जश्ने ईद मिलादुन्नबी का सदियों पुराना उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूमधाम से दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें14 जनवरी 20 26 दिन बुधवार की रात्रि में लगभग 8 बजे से एक शानदार तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।उसके बाद15 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग चार बजे गुस्ल का आयोजन किया और दिन में बृहस्पतिवार को मोहम्मद हलीम के नेतृत्व में लगभग दस बजे गागर चादर निकालकर बरदही बाजार से निकलकर अपने मुख्य मार्ग से होते हुए गोण्डा मोड़ बाबा गद्दी से वापस होकर हुजूर शहीद ए मिल्लत अलैहिरहमा के आस्ताने पर लगभग एक बजे पहुंच कर गागर चादर पेश कर सलातो सलाम पढ़कर समापन किया गया।उसी समय लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अब्दुल कलीम, अब्दुल मतीन, युनूस, पीर मोहम्मद शाह, नसीब अली, चिकन उर्फ तजम्मुल हुसैन, मोहम्मद नईम, कय्यूम भाई, मोहम्मद इस्माइल,हाजी घोसी, कल्लू,अहमद शाह मोहम्मद आमीन के अलावा सैकड़ों जायरीन उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know