बलरामपुर- तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के ग्राम बघेलखंड में हुई अग्निकांड की घटना पर प्रशासन द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए तत्काल राजस्व टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायजा लिया गया है।
राजस्व टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से संवाद स्थापित किया गया तथा उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए राहत एवं सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई।
पीड़ित परिवारों को पर्याप्त राशन/खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है, जिससे उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तुरंत सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पीड़ित परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास सर्वे कराए जाने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी गई है। संबंधित टीम द्वारा पात्रता के आधार पर सर्वे कर विवरण संकलित किया जा रहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र आवासीय सुविधा/सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know