उतरौला बलरामपुर -एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में विगत दिन शुक्रवार को अखिल विश्वगायत्री परिवार, शक्तिकुंज हरि द्वार के द्वारा संचालित शाखा बलरामपुर के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025–26 का परीक्षा परिणाम को घोषित किया गया है।
परीक्षा परिणाम में छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जबकि छात्रों ने भी भार तीय संस्कृति के ज्ञान के प्रति अपनी सराहनीय समझ का परिचय भी दिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को एच ओ डी एस.आर. साहू के द्वारा मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कक्षा पाँच में सिदरा खान एवं नाज़िशनावेद, कक्षा छह में गौरव कुमार एवं मुफ्तली हक अनम, कक्षा सात में अनुष्का सोनकार एवं इंद्रजीत यादव, कक्षा आठ में प्रियंका देवी एवं इरम फातिमा, कक्षा नौ में अनिका गुप्ता एवं आराधना सोनी, कक्षा दस में फाइजा नवाब एवं अल्फिया गुलाम, कक्षा ग्यारह में मधु एवं सुनीता देवी ने अपनी- अपनी कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्या र्थियों में अनिका गुप्ता ने कक्षा पाँच से कक्षा बारह तक के समस्त सभी छात्र-छात्राओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर विशेष उपलब्धि प्राप्त की। विद्यालय के प्रारम्भिक विभाग के एचओ डी एस.आर. साहू ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं। विद्यालय के प्रबंधक वी. के. श्रीवास्तव ने इस सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इकरा फातिमा,रेनू सोनी एवं प्रीति गुप्ता के अलावा अन्य अध्यापिकाएँ भी मौजूद रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know