सिद्धार्थनगर में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत लोटन पुलिस ने एक टूटते परिवार को बचाने में सफलता हासिल की है। थाना लोटन स्थित मिशन शक्ति केंद्र ने पूनम मौर्या और उनके पति सुरेंद्र मौर्या (निवासी तरघौना) के वैवाहिक विवाद को सुलझाया, जिसके बाद दोनों साथ रहने को राजी हो गए।

पुलिस टीम द्वारा की गई प्रभावी काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी ने अपने आपसी मतभेदों और मनमुटाव को भुला दिया। उन्होंने एक साथ सुखद दांपत्य जीवन बिताने का संकल्प लिया है।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के नेतृत्व, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी विश्वजीत सोरयान के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस कार्य में थानाध्‍यक्ष दिनेश कुमार सरोज और मिशन शक्ति टीम प्रभारी दिलीप कुमार सोनी ने अहम भूमिका निभाई। काउंसलिंग टीम में हे0का0 संजय कुमार गुप्ता, का0 अमित कुमार, म0का0 संगीता और म0का0 पूजा वर्मा शामिल थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने