बाराबंकी में जिला सेवायोजन कार्यालय और मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला पी०जी० कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 1374 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 740 को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी के प्रस्ताव दिए गए।यह रोजगार मेला विशेष रूप से महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें महादेव ह्यूमन विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक, अनन्या स्किल एच० प्रा०लि०, आर०के० इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज प्रा०लि०, बूसा प्रा०लि० न्यू जीवनदीप और सुब्रोस एंटरप्राइजेज लि० सहित नौ कंपनियों ने हिस्सा लिया। कंपनियों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ऊषा चौधरी ने नियोजकों और आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों के आयोजन की उम्मीद जताई, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। जिला सेवायोजन अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़कर "आत्मनिर्भर भारत" अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि "हर हाथ को काम" सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। मौर्य ने निकट भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. अमिता सिंह और मेला प्रभारी सुनील कुमार सहित सेवायोजन कार्यालय तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
पिंक रोजगार मेले में 740 महिलाओं को नौकरी: जिला सेवायोजन कार्यालय और महिला कॉलेज ने किया आयोजन
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know