उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद बलरामपुर में “उत्तर प्रदेश दिवस–2026” के अवसर पर ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने हेतु विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। 
इस अभियान के सफल आयोजन हेतु दिनांक 14.01.2026 से 25.01.2026 तक ग्राम पंचायतवार संतुलित रोस्टर तैयार कर जारी किया गया है, जिसके अनुसार जनपद के समस्त सफाईकर्मी निर्धारित तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर साफ-सफाई कार्य संपादित करेंगे।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि रोस्टर के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामों में स्वच्छ वातावरण के साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। अभियान के दौरान साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अभियान की प्रभावी निगरानी हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई कार्य का पर्यवेक्षण सहायक विकास अधिकारी (पं0), कंसल्टिंग इंजीनियर एवं खण्ड प्रेरक द्वारा किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के माध्यम से उपस्थिति एवं कार्य की प्रगति सुनिश्चित कराई जाएगी।
यह अभियान जनपद में स्वच्छता को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिससे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के साथ-साथ जन जागरूकता एवं सहभागिता भी बढ़ेगी।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने