उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत पनवापुर के पूर्व प्रधान ने सम्पूर्ण तहसील दिवस पर सी सी रोड निर्माण को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि किए गए कार्य का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इसको लेकर सात बार आवेदन किया गया है। ग्राम पंचा यत पनवापुर के निवा सी कज्जम के घर से लेकर बसवा तालाब तक सी सी रोड का निर्माण वर्ष 20/21मे जिसकी लम्बाई लगभग 95 मीटर व हकीक के घर से लेकर बसहवा तालाब तक लगभग18 मीटर सी सी रोड का निर्माण कार्य वर्ष 20/ 21का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।इसका एम बी भी हो चुका है। तथा स्थलीय जांच भी हो चुका है। जिससे वर्ष 20/21का भुगतान कराने का नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know