बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
गाजियाबाद! लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में लालबाग सब्जी मंडी के पास हुई लूट की सनसनीखेज घटना का स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 67,500 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 02 डंडे और 02 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।दिनांक 18 जनवरी 2026 को विकास सिंह निवासी दयालपुर, दिल्ली ने थाना लोनी बॉर्डर में तहरीर देकर बताया कि 16 जनवरी 2026 की शाम करीब 8 बजे उनके पिता केसरी सिंह, जो लालबाग सब्जी मंडी के पास “गंगे मार्बल्स” के नाम से दुकान करते हैं, अपने नौकर रवि के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। दुकान से लगभग 50 मीटर आगे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने डंडों से हमला कर दिया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद हमलावर रुपयों से भरा बैग छीनकर अनुज धर्मकांटा की ओर फरार हो गए। बैग में ढाई से तीन लाख रुपये होने की बात कही गई थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 115(2)/309(4) के तहत अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। 22 जनवरी 2026 को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व लोनी बॉर्डर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस लूट कांड में शामिल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन गुर्जर, मोनू गुप्ता, वसीम, हर्ष, फैसल उर्फ फैज और मयंक के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान इनके 03 अन्य साथी तीसरी मोटरसाइकिल से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर लालबाग मंडी के पास स्कूटी सवार दुकानदार और उसके नौकर पर डंडों से हमला कर बैग लूटा था। घबराहट के चलते लूटे गए पैसों को कीकर की झाड़ियों में कूड़े के नीचे प्लास्टिक की पॉलीथिन में दबा दिया गया था। आरोपियों ने बताया कि लूट की रकम में से करीब 5 हजार रुपये खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर दिए थे।पूछताछ में यह भी सामने आया कि लूटे गए बैग में मिले एक चेक को फाड़कर नाले में फेंक दिया गया, जबकि बैग में मौजूद कागजात और दवाइयों को उसी रात रास्ते में फेंक दिया गया, जिसका सटीक स्थान आरोपियों को याद नहीं हैl पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 67,500 रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त दो डंडे और दो मोटरसाइकिल (पल्सर व टीवीएस स्पोर्ट्स) बरामद की हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में बीएनएस की धारा 310(2), 317(3) और 115(2) जोड़ी गई हैं।फिलहाल अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दिनदहाड़े लूट और हिंसक वारदात के इस खुलासे को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, वहीं बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने