“ब्लॉक भी आपका,नगर पालिका, विधानसभा–लोकसभा भी आपकी,अब UNO ही बचा है”फिर विकास की दुर्गति क्यों ??
शिक्षा की बदहाली पर पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह का कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह पर तीखा प्रहार
गोंडा। जिले में विकास और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सियासत गरमा गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने कर्नलगंज क्षेत्र के विधायक अजय सिंह पर करारा हमला बोलते हुए मौजूदा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मंत्री ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा—
“ब्लॉक भी आपका, नगर पालिका भी आपकी, विधानसभा और लोकसभा भी आपकी, अब UNO ही बचा है… फिर भी विकास की दुर्गति क्यों है?” पूर्व मंत्री ने खास तौर पर शिक्षा की वर्तमान स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गोंडा जिले में सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय होती जा रही है। कई विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, भवन जर्जर हैं, बच्चों को बुनियादी सुविधाएं तक नसीब नहीं हो रहीं। योगेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि जब सत्ता के हर स्तर पर सत्ताधारी दल का ही नियंत्रण है, तब भी अगर शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही, तो यह सीधे तौर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विफलता और उदासीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “बड़े-बड़े विकास के दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है। बच्चों का भविष्य अंधकार में धकेला जा रहा है।” पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता में शिक्षा और विकास नहीं, बल्कि केवल राजनीतिक प्रचार, सोशल मीडिया पोस्ट और मंचीय भाषण रह गए हैं। जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि जनता अब सब कुछ देख और समझ रही है। आने वाले समय में शिक्षा और विकास की अनदेखी करने वालों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब मिलेगा। पूर्व मंत्री के इस तीखे बयान के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सियासी गलियारों में इसे सत्ता की नाकामी पर सीधा हमला माना जा रहा है, वहीं सत्ताधारी खेमे में इस बयान को लेकर खलबली मची हुई है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know