बलरामपुर-आदर्श नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगरवासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वीर विनय चौराहे पर निशुल्क चाय वितरण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा प्रातःकाल किया गया।निशुल्क चाय वितरण का उद्देश्य ठंड के मौसम में राहगीरों,श्रमिकों,रिक्शा चालकों,दुकानदारों एवं आम जनमानस को राहत प्रदान करना है। सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग इस पहल का लाभ लेने पहुंचे और नगर पालिका की इस जनहितकारी योजना की सराहना की।
अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू सदैव जनकल्याण को प्राथमिकता देते हैं। उन्हीं के निर्देश पर नगर के प्रमुख चौराहों पर इस प्रकार के राहत कार्य लगातार किए जा रहे हैं,जिससे जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिल सके।उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा आगे भी ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाने,चाय वितरण एवं अन्य जनसुविधा से जुड़े कार्य जारी रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका की इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know