बलरामपुर - स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और शिक्षा विभाग के निर्देश पर ए जी हाशमी इंटर कालेज साहदुल्लनगर बलरामपुर में कार्यरत जिले के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक मो सुहेल को उत्तर प्रदेश बास्केटबाल और टीम का जनरल टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है।
दोनों टीमों में कुल 35 खिलाड़ी और 4 कोच कल रविवार को नेशनल गेम्स जबलपुर  के लिए रवाना हुए।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एस जी एफ आई द्वारा राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबाल बालक अंडर–14 और खो– खो बालक/बालिका अंडर –19  प्रतियोगिता  आगामी 23 से 28 दिसंबर  तक आयोजित हो रही है  ।
 व्यायाम शिक्षक और जिला क्रीड़ा सचिव मो. सुहेल के उत्तर प्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद,शिक्षक संघ के मंत्री अशोक कुमार पांडे,अध्यक्ष भगवती शुक्ल, प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, साधना पांडे, क्रीड़ा कोष प्रभारी कुमेश सरोज, पूर्व जिला सचिव हसन कुरैशी, व्यायाम शिक्षक साईद अहमद, मदन लाल ,नवीन पाल ,अभय शंकर, संजय यादव, अर्पण पांडेय, पंकज पांडेय, शाहिद भाई,रश्मि सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों और जिले के खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने