कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र, गोण्डा।*पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रियान्यवयन एवं प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
*पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर की जा रही मिशन शक्ति समीक्षा में आज दिनाँक 22.12.2025 को थाना इकौना जनपद श्रावस्ती व थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर की समीक्षा की गयी। आईजी श्री अमित पाठक द्वारा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को मिशन शक्ति अभियान में अपेक्षानुरुप निरोधात्मक कार्यवाही ना किये जाने एवं अभियान से जुड़े रजिस्टरों में फेरबदल करने पर कड़ी फटकार लगाई गई तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियां सुधार कर पुनः रेंज कार्यालय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। थाना इकौना द्वारा अभियान के दौरान भरे गये डोजियर की कार्यवाही अच्छी पाई गई, जिस पर आईजी महोदय द्वारा सराहना भी की गई।
वहीं थाना गौरा चौराहा को मिशन शक्ति की SOP के अनुरूप अभियान के क्रियान्वयन एवं एफ0आई0आर0 रजिस्टर व निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर में अंकित सूचनाए प्रशंसनीय पाये जाने पर उनके कार्यों की सराहना की गयी तथा निस्तारित शिकायतों में लिये गये फीडबैक का रजिस्टर में सही अंकन ना किये जाने पर त्रुटियों को सही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
*इसके अतिरिक्त अपहृत/गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर बालिकाओं को शीघ्र बरामद किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ब्यूरो चीफ गोण्डा_प्रशांत मिश्रा
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know