बलरामपुर- जनपद में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों, रजिस्ट्रेशन की वर्तमान स्थिति तथा आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
रजिस्ट्रेशन बढ़ाए जाने एवं लक्ष्य के अनुरूप प्रगति के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि योजना जनहित से जुड़ी है तथा इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में बड़ी राहत मिलेगी, अतः व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
हर विद्युत बिल स्टेशन पर लगाए जाएंगे कैंप, जनमानस को बताए जाएंगे लाभ
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्युत बिल काउंटरों एवं उपकेंद्रों पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के कैंप स्थापित किए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को सहज रूप से जानकारी, ऑनस्पॉट पंजीकरण एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उन्होंने आमजन को योजना के लाभों से अवगत कराते हुए अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, पीओ नेडा , लीड बैंक मैनेजर व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने