बलरामपुर/एम एल के पीजी कालेज में विगत तीन दिनों से चल रही महाराजा सर बी पी सिंह स्मारक अखिल भारतीय प्राइज मनी हाकी प्रतियोगिता में लगातार रोमांच देखने को मिल रहा है।
कड़ाके की ठंड के बीच स्थानीय हाकी दर्शकों के सर हाकी का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है। स्थानीय दर्शक हर गोल पर हल्ला सिटी और ताली के साथ जश्न मनाने की पुराने परंपरा को कायम रखते हुए खेल में बराबर जोश भरते रहे ।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब राष्ट्रीय स्तर के खेल में जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हों ऐसे में स्थानीय स्टार इलेवन हाकी टीम बलरामपुर का सेमीफाइनल में प्रवेश बलरामपुर के दर्शकों को जैसे जोश भर गया। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि बलरामपुर की टीम फाइनल तक पहुंच गई । यह देखकर स्थानीय दर्शक मैदान में उतर पड़े आलम यह रहा कि आयोजन समिति को बार बार मैदान खाली करने की अपील के बाद पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली ने लोगों से मैदान खाली करने की अपील तक की।
हाकी प्रतियोगिता के दौरान कलवारी के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कृष्णानंद मिश्रा उर्फ बाबू मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
हाकी आयोजन समिति ने बाबू मिश्र को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know