अम्बेडकर नगर। बीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गुरु गोविन्द सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान को याद किया गया, जिन्होंने देश और सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था। जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना गया तथा मंडल स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गई और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को भावांजलि दी गई।
संगोष्ठी के मुख्य बिंदु:
· मुख्य अतिथि व पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान के सम्मान में भाजपा सरकार ने बीर बाल दिवस घोषित किया है। उन्होंने खालसा पंथ के साहस और देशप्रेम को अमर बताया। करतारपुर कॉरिडोर बनवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
· संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सिख समाज के लिए अनेक कार्य किए हैं, जिनमें लंगर सेवा को सेवा कर से मुक्त करना शामिल है।
· अध्यक्षता कर रहे सरदार त्रिलोक सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जनवरी, 2022 को गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों की शहादत की याद में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को बीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।
·
· कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह सलूजा ने किया।
गोष्ठी को विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव, पूर्व चेयर मैन सरिता गुप्ता,सामाजिक कार्यकर्ता अंशु सिंह बग्गा, जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह, अमरजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, दीपक तिवारी , चंद्रिका प्रसाद, विनय पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से हरजीत सिंह पप्पू, अंकित छाबड़ा, हरजिंदर सिंह, विशु सलूजा, गुलशन सलूजा,गुरु दीप सिंह, मनोज गुप्ता,अमरनाथ सिंह, आदर्श चौधरी,मनीष मिश्र, रमेश यादव,गौरव श्रीवास्तव, शशि द्विवेदी, नंद कुमार तिवारी राना, मनोज शाहू,राम धनी सोनकर, हरीश शुक्ला,दुर्गेश पाठक, चंद्रपाल वर्मा, सेठ विशाल चंद आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know