उतरौला बलरामपुर-नगर में बढ़ते अतिक्रमण और रोजाना लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद उतरौला के द्वारा 17 दिसम्बर 2025 से लेकर 31 दिसम्बर 2025 तक 10दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की गई थी। इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र को 10 जोन में विभाजित कर चरण बद्ध तरीके से अवैध अतिक्रमण हटाने का संकल्प लिया गया था।
अभियान की शुरु आत के साथ ही नगर के प्रमुख मार्गों पर कार्य वाही भी की गई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से लेकर तहसील गेट तक तहसील गेट से लेकर बस स्टॉप तक तीन दिनों तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी, जिससे कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था में सुधार भी दिखाई देने लगा था। आम नागरिकों और राहगीरों ने इस पहल का स्वागत भी किया।
हालांकि, तीन दिन बाद ही यह अभियान किन्हीं कारणों से बीच में रोक दिया गया,जिससे नगर वासियों में निराशा फैल गई है। बीते चार–पांच दिनों से यह अभियान पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है, और इसका सीधा असर यह हुआ कि अतिक्रमणकारियों के हौसले फिर सेबुलन्द हो गए। नगर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर दोबारा ठेले, दुकानों का फैलाव और अवैध निर्मा ण नजर आने लगे हैं, जिससे जाम कीसमस्या पुनः गम्भीर होती जा रही है। स्थानीय नागरि कों का कहना है कि अभियान के अचानक रुक जाने से यह सन्देश गया है, कि कार्यवाही अधूरी और अस्थायी है। लोगों का मानना है कि यदि अतिक्रमण हटाओ अभियान को पूरी दृढ़ता और निरन्तरता के साथ लागू नहीं किया गया,तो समस्या का स्थाई समा धान सम्भव नहीं है।
दूसरी ओर,जिन व्यापा रियों के प्रतिष्ठानों से अतिक्रमण हटाया गया, उनमें भी गहरीनाराजगी देखी जा रही है।व्यापा रियों का कहना है कि यदि कार्यवाही करनी है तो समान रूप से पूरे नगर में होनी चाहिए। केवल कुछ चुनिंदा स्थानों या दुकानदारों पर कार्यवाही करना भेद भावपूर्ण प्रतीत होता है। इससे न केवल व्यापार प्रभावित हुआ है,बल्कि प्रशासनिक निष्पक्षता पर भीसवाल खड़े हो रहे हैं। नगर वासियों और व्यापारियों ने यह सवाल उठाया है कि क्याअतिक्रमण हटा ओ अभियान सिर्फऔप चारिकता बनकर रह जाएगा, या फिर नगर पालिका परिषद पूरे नगर से अतिक्रमण हटाने के अपने संकल्प को पूरा करेगी।शहर के बुद्धिजीवियों का मानना है कि जब तक अति क्रमण हटाने की कार्य वाही को स्पष्ट समय सारिणी, सख्त निगरानी और पुनः अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही के साथ लागू नहीं किया जाएगा, तब तक नगर को जाम और अराजक यातायात से निजात नहीं मिल पाएगी।अब निगाहें नगर पालिका परिषद उतरौला पर टि की हुई हैं कि वह रुका हुआ अभियान दोबारा कब और किस रणनीति के साथ शुरू करती है, ताकि नगर को अति क्रमण और जाम की पुरानी समस्या से स्थाई रूप से राहत मिल सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know