अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर कंबल वितरण एवं तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन

महान राष्ट्रवादी, प्रखर वक्ता एवं भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर 26 दिसंबर है2025 को कल्याण नगर, दुल्हापुर, बलरामपुर में कंबल वितरण एवं तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्षेत्रीय सह संयोजक अवध क्षेत्र विनय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल जी के राष्ट्रहित में किए गए कार्यों, सुशासन की उनकी परिकल्पना और उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गेलहापुर महंत बृजानंद महाराज, चंद्रप्रकाश सिंह गुड्डू ,मंडल अध्यक्षसुरेश कुमार त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी (प्रधान संघ जिला महामंत्री), उदयभान द्विवेदी, आशू मिश्रा, आकाश पांडेय, तुला राम यादव, रामशरन सरोज, अर्जुन वर्मा, पुजारी मिश्रा, तिलक राम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए तथा सभी के लिए तहरी भोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर आयोजक विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन देशसेवा, सद्भाव और सुशासन का प्रतीक है। उनके आदर्शों पर चलते हुए समाजसेवा के ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351 
हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने