बलरामपुर- आम नागरिकों को आधार (Aadhaar) नामांकन एवं आधार संशोधन—जिसमें आधार कार्ड में दर्ज जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम में सुधार, पिता/पति/माता का नाम, लिंग, पता (राज्य, जनपद, ग्राम/नगर, पिन कोड सहित), मोबाइल नंबर एवं ई-मेल आईडी—की सुविधा सुलभ, पारदर्शी, सुरक्षित एवं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद बलरामपुर में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मानकों के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा एक व्यापक आधार सेवा नेटवर्क स्थापित किया गया है।
इसके अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार (ICDS), बेसिक शिक्षा विभाग, बैंक, डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से कुल 159 अधिकृत आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (ICDS) के अंतर्गत 05 आधार केंद्र संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर संचालित हैं, जहां 0–05 वर्ष एवं 0–18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नया आधार नामांकन एवं संशोधन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 14 बीआरसी आधार केंद्र—बीआरसी बलरामपुर, पचपेड़वा, गैसड़ी, उतरौला, गैंड़ास बुजुर्ग, हर्रैया सतघरवा, रेहरा बाजार आदि विकास खंड संसाधन केंद्रों—पर कार्यरत हैं, जहां 0–18 वर्ष आयु वर्ग हेतु नामांकन एवं संशोधन की सुविधा उपलब्ध है।
कॉमन सर्विस सेंटर (ई-गवर्नेंस) के अंतर्गत 05 आधार केंद्रों पर नया नामांकन एवं संशोधन तथा 43 जन सेवा केंद्रों पर केवल आधार संशोधन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रमुख बैंकों में स्थित 07 बैंक आधार केंद्रों—जैसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वीर विनय चौक एवं उतरौला, बैंक ऑफ बड़ौदा संतोषी माता मंदिर के पास बलरामपुर, इंडियन बैंक पचपेड़वा एवं गैसड़ी—पर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को आधार नामांकन एवं संशोधन की सुविधा उपलब्ध है।
डाक विभाग के 07 आधार केंद्रों में बलरामपुर प्रधान डाकघर पर सभी आयु वर्ग के लिए तथा पचपेड़वा, तुलसीपुर, सदुल्लानगर, मथुरा बाजार, परसपुर आदि पोस्ट ऑफिसों पर 0–18 वर्ष आयु वर्ग हेतु आधार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विशेष रूप से दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चों के आधार नामांकन को सुगम बनाने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 70 मूवेबल (चलित) किट पचपेड़वा, तुलसीपुर, उतरौला बाजार, मथुरा बाजार, सदुल्लानगर, श्रीदत्तगंज, हर्रैया सतघरवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित की जा रही हैं, जबकि श्रीटान प्राइवेट लिमिटेड की 08 मूवेबल किट (कृषक शिशु विद्यापीठ , लो० मा० तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा , आदिशक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल भावनियापुर तुलसीपुर, ग्रामीण इंटर कॉलेज गौरा चौराहा गैसड़ी , डिवाइन पब्लिक स्कूल बलरामपुर ,राजकीय इंटर कॉलेज इटईरामपुर गैंडास बुजुर्ग , ) 0–18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कार्यरत हैं।
     जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देशन में जनपद में आधार सेवाओं के विस्तार पर निरंतर विशेष जोर दिया जा रहा है। आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आधार केंद्रों की संख्या में चरणबद्ध रूप से और वृद्धि की जाएगी, ताकि प्रत्येक नागरिक तक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण आधार सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि वे अपने आयु वर्ग एवं सेवा-आवश्यकता के अनुसार नजदीकी अधिकृत आधार केंद्र/स्थल पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आधार सेवाओं का लाभ उठाए। 

            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने