बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 30/12/2025 को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीपप्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, सचिव मनीष तुलस्यान, प्रबंधक जे पी एस तोमर, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य सौम्य अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी, प्राइमरी सेक्शन की प्रधानाचार्या नीलम दूबे शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
हनुमान चालीसा जय हनुमान ज्ञानगुन सागर पर पंडाल राममय हो गया। देश भक्ति नाटक शूरवीर की प्रस्तुति पर दर्शकों को देश भक्ति से भर दिया।
राम आयेंगे को अंगना सजाऊंगी के गीत पर पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। मराठा वीर शिवजी महाराज की वीरगाथा की प्रस्तुति ने दर्शकों ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर शिवा जी को किया नमन।
बाल काव्वालों ने अपने माँ बाप का तू दिल न दुखा जैसे ही शुरू किया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने कथक कली नृत्य व आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को तालियां बजाने पर किया विवश।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में मॉडर्न इंटर कालेज की विविधता के बारे में बताया, बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति पर प्रशंसा किया।
बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव, सहयोगी प्रदीप्ति जौहरी व प्रायमरी संवर्ग की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी तृप्ति पांडेय व पारिजात मिश्रा ने बच्चों को प्रशिक्षित किया।
मंजू मिश्रा, ज्योति पांडेय तथा एस एन त्रिवेदी, उमेश तिवारी व विद्यालय की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know