जलालपुर, अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा कार्यालय पर वीर बाल दिवस के अवसर पर गोष्ठी और फेरी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर ने अपने संबोधन में गुरु परिवार के अतुल्य त्याग को याद किया। उन्होंने बताया कि, "सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार ने जो बलिदान दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए अमर प्रेरणा का स्रोत है। बाल्यावस्था में ही धर्म की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का साहस प्रत्येक भारतीय के हृदय में गर्व भर देता है।भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस न केवल ऐतिहासिक स्मरण का, बल्कि युवा पीढ़ी को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देने का अवसर है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सरदार सतनाम सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया, जिससे सामाजिक समरसता का भाव और दृढ़ हुआ। विकास निषाद ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य उन वीर बाल योद्धाओं की स्मृति को ताजा करना था, जिन्होंने अत्यंत कम आयु में ही धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन का उत्सर्ग कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, सुरेश गुप्ता, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, जितेंद्र शिल्पी, शीतल सोनी, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड, नगर मंत्री राकेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक शिवनाथ त्रिपाठी 'बबलू', चंदन यादव, निखिल गौड सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों और वीर बाल दिवस के अमर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ हुआ। इस आयोजन ने ऐतिहासिक विरासत के प्रति नई पीढ़ी में जागरूकता और सम्मान का भाव पैदा किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know