शाहगंज विधायक श्री रमेश कुमार सिंह जी ने सन्तोष कुमार मौर्या सर जी से उनके कंप्यूटर सेंटर पर 12/12/2025 को मुलाकात किया तत्पश्चात् मौर्या सर जी ने विधायक जी के साथ साथ अन्य लोगो को जागरूक करते हुए अपनी कविता को पढ़ा जिसे सुनकर विधायक जी के साथ साथ अन्य लोगों का मन भाव विभोर हो गया मौर्या सर जी ने अपनी कविता की कुछ खास लाइन को सुनाकर विधायक जी के दिल को आनंदित कर दिया।

कविता की लाइन कुछ इस प्रकार है 

मासूम सा चेहरा था जिसे दिल में बसाया, 

उसने ही मेरी दुनियां मे हैं आग लगाया 

अपना समझ के जिसको सीने से लगाया, 

उसने ही मेरी पीठ में खंजर को घुसाया

मौर्या सर जी की कविता सुनकर विधायक जी ने दिल से धन्यवाद दे कर उत्साहवर्धन किया और मौर्या सर जी ने विधायक जी के आगमन पर आभार प्रकट करते हुए दिल से प्रशंसा की और बताया कि कविता का शेष भाग 1जनवरी 2026 को प्रकाशित होगा जिसे आप मौर्या सर जी के यूट्यूब चैनल, (Santosh Kumar Maurya Sir Ji) और फेसबुक ( santosh kumar Maurya Jaunpur) पर देख और पढ़ सकेंगे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने