उतरौला बलरामपुर- रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक नगर में स्थित बलरामपुर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पीछे डाक्टर एस डी भारती हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर पर डाक्टर एस डी भारती के द्वारा हर सभी प्रकार के हड्डी से सम्बन्धित कैम्प के दौरान दर्जनों मरीजों का शुगर की जांच व ओ पी डी निःशुल्क/फ्री इलाज किया गया है। डॉक्टर एस डी भारती ने बताया हर रविवार को यहकैम्प लगाया जा रहा है।ताकि गरीब मजलूम परिवार के लोग अपना इलाज करा सके। उन्होंने यह भी बताया कि हर मही ने के 20 तारीख को डाक्टर सोम्याश्रीवास्तव और डाक्टर एस सी भारती के द्वारा गर्भवती महिलाओं का भी अल्ट्रा साउण्ड व ओ पी डी की जांच सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक निःशुल्क/ फ्री की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। और इस हॉस्पि टल पर सभी प्रकार के हड्डी से सम्बन्धित व प्लास्टर एवं आपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है, यहां पर नार्मल एवं आपरेशन डिलीवरी की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अस्प ताल में चौबीस घंटेइमर जेंसी एवं भर्ती की सुवि धा उपलब्ध है। यहां पर एक्स- रे एवं फार्मेसी/मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know