ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग नदारद, हलधरमऊ बीडीओ ने सीएचसी अधीक्षक से तलब किया स्पष्टीकरण



कर्नलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र के हलधरमऊ विकास खंड की ग्राम पंचायत बसालतपुर में मंगलवार को आयोजित ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की अनुपस्थिति को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) देवनायक सिंह ने जनहित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक संत प्रताप वर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीडीओ देवनायक सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के निर्देश पर बसालतपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में ब्लॉक आपके द्वार चौपाल का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी और लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की अनुपस्थिति लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में होने वाले ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता के अनुरूप जनहित कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने