संजय भूषण पटियाला को मुम्बई मे फीचर फिल्म आईकॉनिक अवार्ड FFIA से सम्मानित
मुंबई, 15 दिसंबर 2025 - संजय भूषण पटियाला एक प्रसिद्ध फिल्म पीआरओ हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह प्रयागराज के एक छोटे से गांव ढेरहन से निकलकर मुंबई में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। संजय भूषण पटियाला को मुंबई में *फीचर फिल्म आईकॉनिक अवार्ड FFIA से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर फिल्मी दुनिया के कई सितारे मौजूद थे। संजय भूषण पटियाला का जन्म 16 अगस्त 1990 को प्रयागराज के एक छोटे से गांव ढेरहन में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा और बाद में मुंबई में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष किया।
संजय भूषण पटियाला ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख पुरस्कार हैं:
- _बेस्ट पीआरओ अवार्ड (2019):_ भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स में बेस्ट पीआरओ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- _दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड (2023):_ मुंबई में आयोजित एक समारोह में दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- _इंटरनेशनल कंटेंट क्रिएटर अवार्ड (आईसीसीए 2024):_ मुंबई में आयोजित एक समारोह में इंटरनेशनल कंटेंट क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- *_फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड (2025):_ मुंबई, 15 दिसंबर 2025 को मुंबई में शाहिद एंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजक शहीद कुरैशी और फिल्म निर्माता कमल मुकुट के हाथों "फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
संजय भूषण पटियाला एक सफल फिल्म पीआरओ होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं। वह हंगामा मीडिया के प्रमुख हैं और कई प्रकाशनों में फिल्म उद्योग के बारे में लेख लिखते हैं।
संजय भूषण पटियाला ने बताया की मैं इस अवार्ड के लिए बहुत आभारी हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। मैं आगे भी अपने काम में मेहनत करता रहूंगा और फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाए रखूंगा।" यह अवार्ड संजय भूषण पटियाला को फिल्म निर्माता कमल मुकुट के हाथों "फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड FFIA" से सम्मानित किया गया *फीचर फिल्मस आईकॉनिक अवार्ड 2025* का आयोजन शाहिद एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया था। इस अवसर पर फिल्मी दुनिया के कई सितारे मौजूद थे। इस अवार्ड शो में फिल्म जगत के बड़े बड़े निर्माता, निर्देशक और कलाकार शामिल हुए, जिनमें श्री कमल मुकूट, हिमानी शिवपुरी, संजय भूषण ,शहीद कुरैशी ,अनिल जैन, धीरज ठाकुर, दिलीप गुलाटी ,कोमल गुलाटी ,एम. एम. फारुखी ऊर्फ लीलीपूट, नासीर खान, मनमोहन तिवरी, शशी शर्मा, राजेश पूरी, राजकुमार कनोजिया, शान मिश्रा आदि शामिल थे।
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know